मैं कुछ कहना चाहती हूँ।
मैं कुछ कहना चाहती हूँ,
नहीं बाँटना मुझे मेरी वेदना को,
यूँही उसे कोरे काग़ज पर लिखना चाहती हूँ।
नहीं चाहत किसी बड़े सुकून की,
पर उसे जीना चाहती हूँ।
मैं कुछ सीखना चाहती हूँ,
किया यकीन दुनिया पर हर पल
फिर भी, खुद को सहारा देना चाहती हूँ।
अतीत वो, वक्त के साथ गुजर गया
उसे अपने आज से दूर कहीं सहेजकर रखना चाहती हूँ।
मैं कुछ कहना चाहती हूँ,
अहसास दबाना नहीं जानती हूँ।
नहीं करना चाहा जुल्म कभी
किसी सितारे को झुकलाने का,
मैं उड़ना जानती हूँ,
पर उड़ते पंखों का आसमां बनना चाहती हूँ।
मैं कुछ सीखना चाहती हूँ,
फ़रियाद बहुत-सी है,
ख़ुद को सजा के नाम करना चाहती हूँ।
मुस्कुराहट गुम है किसी भँवरजाल में,
गुत्थी महज एक छोटा-सा ख़्याल है,
हर कदम पर ख़ुद से ही सवाल है
इन्हें ख़ुद ही सुलझाना चाहती हूँ।
मैं कुछ लिखना चाहती हूँ,
एक वक्त पर कुछ अल्फ़ाज़ साथ थे
उन्हें वापस बुलाना चाहती हूँ।
तकदीर नहीं,
बस अपनी मेहनत को आजमाना चाहती हूँ।
समंदर की ऊँची लहरों में,
अपने ढंग से बहना चाहती हूँ।
मैं कुछ कहना चाहती हूँ,
बेहतरीन है ये सफ़र,
अपनी दुआओं में सबको रखना चाहती हूँ।
वजह जीने की बस खुद को बनाना चाहती हूँ।
वक्त है, आज नहीं तो कल बदल ही जाएगा,
हर घड़ी बस जीना चाहती हूँ।
मैं बस इतना ही कहना चाहती हूँ।।
मैं बस इतना ही लिखना चाहती हूँ।।
Love Yourself
~voice of soul~
बहुत खूब । aisha ❤️
ReplyDeleteThanks:) :)
DeleteHa sis ye to sabse badhiya hai!
DeleteReally heart touching
Thanks
Delete👌👌👌
ReplyDelete😌🙏🏻😌
Delete👌👌👌
ReplyDeleteये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
ReplyDeleteअभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।
''Amazing'' keep it up may ur dream come true...
Thank you so much... Means a lot
DeleteAmazing work👍💞
ReplyDeleteGlad to know🤞🏻🤍
DeleteVery nice.. ✌❤
ReplyDeleteThanks❤
Deleteरख संघर्ष को अपनी मुठ्ठी में ,
ReplyDeleteबन ताकत खुद की खुद से ,
बन हक़ीक़त इस दुनिया की ,
नाम रोशन जहाँ में कर दे ,
न यकीन कर दुनिया पर ,
खुद को ही हक़ीक़त समझ ले ,
जो अतीत हो गया है उसको ,
अपने जीवन का अनुभव समझ ले ,
बन दुनिया का वो सितारा यहाँ ,
जिसकी तलाश सब करते हैं ,
उड़ना चाहो तो उड़ जाओ बस ,
इरादे थोड़ा मजबूत कर ले ,
ये आसमा भी तुम्हारा है ,
ये ज़मीन भी तुम्हारी है ,
ये समंदर भी तुम्हारा है और ,
ये लहरे भी तुम्हारी है ,
रख संघर्ष को अपनी मुठ्ठी में ,
बन ताकत खुद की खुद से।
❤❤
DeleteAwesome 👏 ♥️
ReplyDeleteGreat Thanks 😁❤
Delete