Posts

Showing posts with the label Mother's Day

Mother's Day

माँ, तू प्यार करती अपार, जन्म दिया, तेरा मुझ पर उपकार,  मुझे भय नहीं उस भीड़ का जो खुश नहीं मेरे नाम से तू ईश्वर मेरा,  मुझे फ़िक्र नहीं किसी बात से।  मेरा गुरुर तू, तू ही है जहाँ हर कर्म से पहले लूँ मैं तेरा ही नाम।  तू विश्वास का उदाहरण मेरा,  मेरे अश्रुओं को रोकता,  वो सुकून-सा नाम है तेरा। मेरा हाथ तूने है थामा, तेरे साथ वक्त ने सत्य दिखाया। ना दी कोई पाबंदी, ना कभी कोई निराशा सच्चे प्रेम की तू है परिभाषा।  केवल धरती ही नहीं ; तूने मुझे आसमां दिया,  मुझे पंखों से नहीं,  हौंसलों से उड़ान भरना सिखाया,  वक्त के साथ कदम बढ़ाना सिखाया।  कर्ज़ रहेगा मेरी मौजूदगी पर तेरे प्यार का,  तू ही संसार मेरा, तू है मेरे वजूद का आसरा।  तेरे चरणों में नमन मेरा,  तुझे पूजना ही धर्म मेरा।। तू सुकून का दरिया,  तू दर्पण मेरा, तू ही मेरा साया,  माँ, तुझे दिल से शुक्रिया।। ~ voice of soul